UP Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मंगलवार को ने यूपी की 20 सीटों पर किया प्रत्याशियों का एलान किया है.  AAP ने अयोध्या की बीकापुर सीट से सुनील कुमार श्रीवास्तव, आजमगढ़ सीट से शिव गोविंद सिंह,दीदारगंज सीट से नेंबुलाल, फूलपुर पवई से दुर्विजयसिंह को टिकट दिया है.


इसके अलावा बलिया के रसड़ा से सुधाकर गुप्ता, बांदा के नरैनी से राधेश्याम, फतेहपुर की बिंदकी से मनोज कुमार पाल, खागा से विजय कुमार गौतम, फिरोजाबाद की टुंडला सीट से बबलू सिंह कठेरिया को प्रत्याशी बनाया है.


गोंडा और प्रयागराज की इस सीट से प्रत्याशियों का एलान
AAP ने गोंडा के गौरा से संजय कुमार पाठक, मनकापुर से जय राम सुमन, गोरखपुर के बांसगांव से लाल बचन धोबी, हरदोई के सवाजीपुर से मंशा राम यादव, खीरी की धौरहरा सीट से शिप्रा अवस्थी, कुशीगर के खड्डा से राज कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है.


वहीं महराजगंज की नौतनवा सीट से गुड्डु ठाकुर, प्रतापगढ़ की रामपुर खास से अजीत , प्रयागराज की फूलपुर सीट से रामसूरत पटेल, रायबरेली की सरेनी सीट से देवेंद्र पाल और सीतापुर की सिधौली सीट से कन्हैया लाल को टिकट दिया गया है.


टिकट के एलान पर यह बोले संजय सिंह
प्रत्याशियों के एलान के बाद आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि  राष्ट्रीय संयोजक  अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व ने  20 और प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी.  उन्होंने कहा कि इसमें ग्रेजुएट- 7, पोस्ट ग्रेजुएट- 5, डॉक्टर - 2, एलएलबी- 2 और 1 प्रत्याशी पीएचडी है.


संजय सिंह ने कहा कि अब तक यूपी में आम आदमी पार्टी ने ने 324  प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी.


UP Election 2022: अखिलेश यादव की 'लाल पोटली' पर CM योगी आदित्यनाथ ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: यूपी कांग्रेस दफ्तर में कन्हैया कुमार पर फेंकी गई स्याही, प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे लखनऊ