UP Election 2022: शामली में AAP प्रत्याशी ने बताया, तिरंगे में कौनसा रंग किस धर्म का प्रतीक, जानें
UP Election 2022: शामली में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ने तिरंगे के रंगों को अलग-अलग संप्रदाय में बांट दिया है. उन्होंने कहा कि तिरंगा 4 रंगों से बना हुआ है.
UP Election 2022: शामली में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ने राजनैतिक मकसद को हल करने की खातिर तिरंगे की परिभाषा ही बदल कर रख दी. उन्होंने तिरंगे के रंगों को अलग-अलग संप्रदाय में बांट दिया है. केसरिया रंग को उन्होंने हिंदू धर्म का प्रतीक बताया, सफेद रंग को ईसाई धर्म का और हरे रंग को मुस्लिम धर्म से जोड़ा है. आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश महासचिव अशोक कुमार कमांडो ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.
27 दिसंबर को तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेगी 'आप'
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी हिंदू मुस्लिम करवाती है." उन्होंने आम आदमी पार्टी को केवल राष्ट्रवादी पार्टी होने का दावा किया. उन्होंने बीजेपी को 'ढोंगी पार्टी' और आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर पर काम करनेवाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि आप 27 दिसंबर को तिरंगा संकल्प यात्रा शामली शहर से निकालेगी. आप असली राष्ट्रवाद को जनता के बीच लेकर जाएगी. उन्होंने दावा किया कि करीब 22000 लोग तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल रहेंगे और शामली के सिसौली अड्डे पर शहीदों का सम्मान किया जाएगा.
प्रत्याशी का दावा-तिरंगा में चार रंग चार धर्मों का प्रतीक
आम आदमी पार्टी कार्यालय से शुरू होकर सिसौली अड्डे पर तिरंगा संकल्प यात्रा का समापन होगा. संकल्प यात्रा में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. तिरंगा संकल्प यात्रा में हर आदमी के हाथ में तिरंगा होगा और पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र मलिक का कहना है कि तिरंगा यात्रा का मकसद देश को एकजुट करना है. देश की प्रगति को आगे ले जाना हमारा संकल्प होगा. उन्होंने कहा कि तिरंगा चार रंगों से बना हुआ है. केसरिया रंग का प्रतीक हिंदू, सफेद रंग का प्रतीक ईसाई, हरा रंग मुस्लिम और नीला रंग सिखों का प्रतीक माना जाता है. बिजेंद्र मलिक के मुताबिक देश में चार धर्म हैं- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और आम आदमी पार्टी चारों धर्मों को साथ लेकर चल रही है.