UP Election 2022: यूपी में किसी से गठबंधन नहीं करेगी AAP, मनीष सिसोदिया बोले- राम के सहारे सबका बेड़ा पार
UP Elections: सिसोदिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी की राम नीति को सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व कुछ भी कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (AAP)आज अयोध्या (Ayodhya) में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. तिरंगा यात्रा निकालने से पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अच्छी सरकार की सबसे बड़ी प्रेरणा रामराज्य है. सरकार को प्रेरणा रामराज्य से लेना चाहिए. राम के सहारे सबका बेड़ा पार होता है. सिसोदिया के मुताबिक आम आदमी पार्टी की राम नीति को सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व कुछ भी कहा जा सकता है. सिसोदिया ने ये भी कहा कि यूपी में उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कल सौभाग्य से भगवान राम का दर्शन करने के बाद संतों से मुलाक़ात हुई. संतों ने विजयी भवः का आशीर्वाद दिया. यूपी में आम आदमी पार्टी आगे बढ़ जाएगी और हम सरकार बनाने की स्थिति में होंगे. हम यूपी में राम राज्य स्थापित करने की करेंगे. भगवान राम की कृपा से हम दिल्ली में अच्छी सरकार चला रहे हैं. राम के नाम पर सरकार चलाने वाले क्या करते हैं ये सब जानते हैं. केजरीवाल भगवान राम से प्रेरणा लेकर सरकार चला रहे हैं.
सिसोदिया ने कहा कि आज हम तिरंगा लेकर अयोध्या की सड़कों पर जाएंगे. इसका मकसद है कि आज़ादी के 75 साल बाद हम तिरंगा देखकर ये संकल्प लें कि हम हर नागरिक के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था कर पाएं. यूपी की जनता ने 2017 में योगी सरकार बनवाई. तब बीजेपी ने गुंडाराज, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, आय दोगुना करने, बेहतर कानून व्यवस्था, अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वायदा किया था लेकिन आज कुछ नहीं हुआ.
मुझे यूपी में स्कूल नहीं देखने दिया गया- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में कस्तूरबा स्कूल से 9 करोड़ रुपये की लूट हुई. 8 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में ख़रीदा गया. आज हर जगह रिश्वतखोरी चल रही है, युवा पैसे देकर नौकरी पा रहे हैं. भगवान राम के मंदिर के लिए आम जनता के दान के पैसों को बीजेपी के लोगों ने मिलकर बेईमानी कर दी. बीजेपी ने आम की है, न राम की है. उन्होंने कहा कि भर्तियां होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. यूपी में नौजवान महिला शिक्षामित्रों ने नौकरी के लिए अपना सिर मुंडा लिया. किसानों को फसल के दोगुने दाम का वायदा किया गया लेकिन जो दाम सरकार ने तय किये हैं, वो तक नहीं मिल पा रहा है. किसान जब आंदोलन करने सड़क पर आया तो उन्हें गुंडा बताया जा रहा है. मुझे यूपी में स्कूल नहीं देखने दिया गया. हम यूपी सरकार को हटाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
PM Modi Aligarh Visit: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पहले गुंडे-माफियाओं की चलती थी, अब सलाखों के पीछे हैं
Aligarh: डिफेंस कॉरिडोर के साथ राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का तोहफा सोने पे सुहागा- योगी आदित्यनाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)