UP Election 2022: 'ये बहुत अच्छा हुआ, वो बड़े नेता हैं', इमरान मसूद को लेकर ऐसा क्यों बोले अब्दुल्ला आजम?
UP Elections: कांग्रेस से बागी होकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए इमरान मसूद की नाराजगी दूर हो गई. इस पर आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने खुशी जाहिर का है.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस से बागी होकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए इमरान मसूद की नाराजगी दूर हो गई. गुरुवार को अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उनके सुर एकदम बदल गए. उन्होंने अखिलेश यादव के साथ अपने सारे गिले शिकवे दूर कर लिए और अब वो एक सिपाही की तरह चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं.
ईमरान मसूद सहित तमाम नाराज़ मुस्लिम नेताओं को अखिलेश यादव ने मना लिया है. इस पर रामपुर में आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा हुआ. ईमरान मसूद बड़े नेता हैं और मेरा उनसे करीबी रिश्ता है. सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो और आसान होगा. इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है.
इमरान मसूद ने कही ये बात
आपको बता दें कि इमरान मसूद ने कहा है कि वो आज ही लखनऊ से सहारनपुर के लिए रवाना होंगे और सहारनपुर पहुंचकर रात दिन मेहनत करेंगे, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा है कि वो निस्वार्थ भाव से सपा में काम करने के लिए आए हैं और काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP: चुनाव के दौरान अवैध शराब बिक्री पर कसेगी लगाम, आबकारी विभाग ने उठाया बड़ा कदम