UP Assembly Election 2022: गोंडा में आज महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी है और हिंदू मुसलमान करवा कर सत्ता में आना चाहती है. जहां पर चुनाव है, वहां पर राशन को दुगना कर दी है और जहां पर चुनाव नहीं है वहां पर राशन बंद करवा दिया है. 


बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी से डर गई है इसलिए ऐसा बयान दे रही है. अखिलेश यादव की भीड़ देखकर कृषि कानून वापस ले लिया. राजनीति में चल रहे जिन्ना के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन्ना के साथ देश का कोई मुसलमान नहीं है. जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया था. देश के बंटवारे के पहले अगर कोई जिन्ना की बारे में चर्चा करें तो इनको बुरा क्यों लगता है.' 


अबू आजमी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना


अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी माइक्रोस्कोप की तरह जांच कर रही है और सांप्रदायिकता के आधार पर फिर से गद्दी पर बैठा जाती है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यूपी में बीजेपी ने एंड डीक्लियर कर्फ्यू लगा रखा है, जो भी इनके खिलाफ बोलता है उनके को जेल भेज देते हैं. उन्होंने कहा, 'जो सरकारें बिल्कुल बेकार और नकारा होती हैं, वो सरकारें मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाती है. यह सरकारों का काम नहीं है. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- 'अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं'


UP Election 2022: सपा सरकार बनने पर किसान आंदोलन में शहीद किसानों को मिलेंगे 25 लाख रुपये, अखिलेश यादव ने की घोषणा