UP Assembly Election 2022: यूपी में चार चरणों (Four Phase) का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं पांचवे चरण (Fifth Phase) के प्रचार के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरा जोर लगा रहे हैं. इस दौरान पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को भी जनसमर्थन के लिए मैदान में उतार रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में सिद्धार्थनगर जिले (Sidharth Nagar District) के डुमरियागंज में जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
चुनाव के बाद सीएम योगी हो जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि चुनाव के बाद योगी पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके सारे वादे अब सिर्फ सपना और जुमला बनकर रह गए हैं. आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ लोगों को डराने का रह गया है.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ
आदित्य ठाकरे ने विकास के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहा विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी अन्य राज्यों में जाकर बड़े बड़े दावे करतें है कि उत्तर प्रदेश में तमाम बड़ी कंपनियां इंवेस्ट कर रही हैं लेकिन सच्चाई कुछ और है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में अत्याचार बढ़े हैं. महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. इसके साथ ही सामाजिक अन्याय भी बढ़ा है. धर्म के नाम पर प्रदेश में नफरत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार ऐसे कैसे चलेगी.
यूपी में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी.पांचवे फेज में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इस चरण में मतादाता 692 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे.
ये भी पढ़ें
UP Election: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आई मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?