UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे जातियों की राजनीति तेज हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव के समीकरण को साधने के लिए जातियों को साधने का प्रयास हर दल करते हैं, बीजेपी (BJP) भी अब लगातार जातियों के सम्मेलन कर उनके बीच अपनी पैठ बढ़ा रही है.


ग्रेटर नोएडा में गुर्जर सम्राट राजा मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के बाद से लगातार विवाद जारी है. इसका कारण है कि प्रतिमा के अनावरण के वक़्त से ही गुर्जर सम्राट के जाति को लेकर विवाद हो गया जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच ही लड़ाई हुई. उसके बाद से लगातार गुर्जर समाज में बीजेपी के खिलाफ रोष बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अब बीजेपी मेरठ में दीवाली बाद गुर्जर महापंचायत का आयोजन कर सकती है. मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने हर जाति के लिए कार्य किया है लिहाजा अब चुनाव का वक़्त आ गया है तो हम उनके बीच जाकर अपनी बात रखेंगे.


किसानों को साधने के लिए हो सकती है ट्रैक्टर रैली


बीजेपी किसान मोर्चा नवंबर में सभी जिलों में किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर सकती है. इस तैयारी के दौरान मोदी सरकार व योगी सरकार द्वारा किये गए विकास के कार्यों को किसानों तक पहुंचाया जा सकता है. इस दौरान योगी सरकार द्वारा गन्ना का समर्थन मूल्य वृद्धि व बिजली के बिल जमा करने में दी गई छूट, पराली जलाने के मुकदमे वापस लेने और साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को बिल का फायदा बताते हुए किसान चौपाल करने की तैयारी है. इसके अलावा बीजेपी सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन आयोजित कर सकती है जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि व मोर्चे के पदाधिकारी शिरकत कर सकते हैं.


लखनऊ में चल रहा है सामाजिक जनप्रतिनिधि सम्मेलन


बीजेपी लखनऊ में इस वक़्त सामाजिक जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमे विभिन्न जातियों के जनप्रतिनिधि व जातियों के लोगों को लखनऊ में बुला कर कार्यक्रम किया जा रहा है. इससे बीजेपी विभिन्न जातियों में अपनी पैठ को मजबूत कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Prices in UP: विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, CM योगी ने बुलाई बैठक


पुलिस तक पहुंचा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के परिवार का आपसी झगड़ा, मां की सुरक्षा को लेकर डीजीपी से लगाई गई गुहार