UP Election 2022: CM योगी ने उठाया मथुरा-वृंदावन का मुद्दा, बोले- अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर बना, तो...
योगी अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब युपी में दंगा नही गन्ना उगाया जा रहा है.
![UP Election 2022: CM योगी ने उठाया मथुरा-वृंदावन का मुद्दा, बोले- अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर बना, तो... UP Election 2022: After construction of grand temples in Ayodhya and Kashi, now it is the turn of Mathura and Vridavan: Yogi UP Election 2022: CM योगी ने उठाया मथुरा-वृंदावन का मुद्दा, बोले- अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर बना, तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/cb0453e2c0da605d0dfb19ec837b1456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण शुरू करने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे में 'मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा.'
जो हमने किया था वादा उसको पूरा करके दिखाया
मुख्यमंत्री ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया. उन्होंने कहा, "हमने जो कहा, करके दिखाया. हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्य प्रारंभ करा दिया है, उससे आप सभी खुश हैं. अभी काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप में बन रहा है.''उन्होंने कहा, ''ऐसे में मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा. हमने ब्रज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां पर भी विकास कार्यों को एक नई गति देनी प्रारंभ कर दी है." मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) को कांवड़ यात्रा रोकने और दंगाइयों को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार देते हुए आज कहा कि अयोध्या, काशी या मथुरा हो, बीजेपी ने जो कहा वह काम पूरा किया.
सपा की नियत प्रदेश को तबाह करना
योगी अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान अपने संबोधन में सपा पर निशाना साधते हुए कहा, "जो रामभक्तों पर गोली चलाते थे. जो कृष्ण जन्माष्टमी पर रोक लगाते थे. कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे. इनसे आप कोई अच्छी उम्मीद करते हैं क्या. प्रदेश को तबाह करना इनकी नियति थी."
सपा-बसपा के लिए अपना परिवार ही है प्रदेश
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने आस्था का भी सम्मान किया है और जनता का विकास भी किया है. उन्होंने आरोप लगाया, ''सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था. कांग्रेस का तो कोई रहनुमा ही नहीं था. बीजेपी के लिए प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी ही परिवार है. उसने इस परिवार की खुशहाली को ध्यान में रखकर ही अपनी योजनाएं बनाई हैं.''
अब यूपी में दंगा नही गन्ना उगाया जा रहा है
योगी ने कहा, "पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगाइयों से मुक्त कराने का वादा जो किया था वह हमने पूरा किया है. 2017 के पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था. कोई निवेश नहीं करना चाहता था, नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, महिलाओं की सुरक्षा नहीं थी, दंगाइयों को रोका नहीं जाता था. अब समय बदला है. अब यहां दंगा नहीं गन्ना उगाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार आएगी तो अच्छी योजनाएं आएंगी. जब बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा, बसपा और कांग्रेस की तिजोरी में चला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: बसपा की सभा में ‘ब्राह्मण अपमान’ ?जानें क्या हुआ ऐसा जिससे 'नाराज' हो गए ब्राह्मण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)