UP Election 2022: ओपी राजभर को 'जोकर' कहने वाले बयान पर केशव देव मौर्य ने मांगी माफी, कहा- कभी कभी...
UP Elections: केशव देव मौर्य ने ओम प्रकाश राजभर को 'जोकर' कहने वाले अपने बयान पर माफ़ी मांग ली है. वहीं, अनिल राजभर ने उनके इस बयान पर इस बयान को राजभर समाज का अपमान बताया है.
![UP Election 2022: ओपी राजभर को 'जोकर' कहने वाले बयान पर केशव देव मौर्य ने मांगी माफी, कहा- कभी कभी... UP Election 2022 After saying Om prakash rajbhar joker Keshav Dev Maurya apologized ANN UP Election 2022: ओपी राजभर को 'जोकर' कहने वाले बयान पर केशव देव मौर्य ने मांगी माफी, कहा- कभी कभी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/f62044de25675951b0069b1fcd48c3b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य के ओम प्रकाश राजभर को जोकर कहने के बयान पर गठबंधन की राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने केशव देव मौर्य के इस बयान को राजभर समाज का अपमान बताया है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से केशव देव मौर्य की पार्टी महान दल को गठबंधन से अलग करने की मांग की है. हालांकि, केशव देव मौर्य ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है.
एबीपी गंगा के संवाददाता विवेक त्रिपाठी से खास बातचीत में केशव देव मौर्य ने कहा कि बीजेपी को अपनी हार दिख रही है, इसलिए गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के हाथ में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा. बीजेपी ऐसी कोशिश करना छोड़ दे. उन्होंने यह भी कहा कि ओपी राजभर मेरे बड़े भाई हैं और उन्हें जोकर कहना मेरी भूल थी. कभी-कभी शब्द जुबान से फिसल जाते हैं. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
राम मंदिर वाले बयान पर भी दी सफाई
अयोध्या में राम मंदिर के अवशेष न होने संबंधी बयान पर भी केशव देव मौर्य ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के दौरान बुद्ध के अवशेष भी मिले थे इसीलिए उन्होंने अयोध्या में बुद्ध के होने की बात कही थी. बता दें कि जैसे-जैसे ये तय होता जा रहा है कि यूपी में मुकाबला सीधा-सीधा बीजेपी और एसपी के बीच है, वैसे-वैसे दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सीएम योगी ने दिया नया नारा, बोले- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो होगा कोई गुंडा'
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में बंद होने वाले हैं ये 32 प्राइवेट कॉलेज, जानिए क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)