UP Election 2022: सीएम योगी ने की जाट वोटर्स को साधने की कोशिश, औरंगजेब का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर कसा तंज
UP Elections: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में कहा कि प्रदेश में नौकरी के नाम पर लूट खसोट होती थी. अराजकता फैलाने वालों को खुली छूट दी जाती है. आपका उत्साह देखते बन रहा है.
UP Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा पहुंचे. उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन करते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी की धरती पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में अपील करने में आया हूं.
सीएम ने कहा, 'यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजना है. आपने विगत 5 साल के दौरान बीजेपी की कार्य पद्धति को भी देखा है, कोरोना की तीसरी लहर में व्यापक जन धन की हानि हो सकती है. प्रधानमंत्री के कोरोना प्रबंधन की वजह से भारत काफी बेहतर स्थिति में है. जीवन और जीविका दोनों को बचाया गया है. दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट था और अब प्रदेश आत्मनिर्भर हो गया था. कोरोना के दौरान किसी का अता पता नहीं था. किसी भी दल के नेता का पता नहीं था. सपा और बसपा तो अवसरवादी हैं, इन्हें सबक सिखाने आया हूं.
सीएम ने कही ये बड़ी बात
सीएम ने आगे कहा, 'ये धरती वीर गोकुल जाट की धरती है. गोकुल जाट ने औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे. जिस औरंगजेब ने गोकुल जाट का निर्ममता अपनाई थी. सपा सरकार ने गोकुल जाट को सामान नहीं दिया. सपा सरकार औरंगजेब के नाम पर नहीं बन सकती, लेकिन हमने छत्रपति शिवाजी के नाम पर बनवाया था. हर घर जल की योजना शीघ्र करने जा रही है. पिछली सरकार ने वृद्ध, विधवाओं की पेंशन बंद कर दी थी, हमने उन्हें पेंशन दी. कन्या सुमंगला योजना की व्यवस्था की. अब तो दंगा करने वाले को दस बार सोचना पड़ता है कि बाप दादाओं ने जो कमाया है, उसका पोस्टर छप जाएगा.
सीएम ने कहा, 'प्रत्याशियों की सूची देखें, कैसे अपराधिक पृष्ठभूमि वालों को टिकट दी गई. मुजफ्फरनगर दंगों में इनका हाथ रंगा हुआ है, गौरव और सचिन के खून से इनके हाथ रंगे हुए हैं. सपा और बसपा ने षड्यंत्र रच प्रदेश को बर्बाद करने का किया है. किसान को अच्छा दाम मिलेगा और किसान खुशहाल होगा. डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को दिया था. प्रदेश में नौकरी के नाम पर लूट खसोट होती थी. अराजकता फैलाने वालों को खुली छूट दी जाती है. आपका उत्साह देखते बन रहा है. 10 मार्च को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और बुलडोजर चलने का अभियान फिर से शुरू होगा. चौधरी बाबूलाल ने एक युवा हैं. युवा के तौर पर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-