(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी का सम्मेलन आज, पांच दलों के नए मोर्चे का कर सकते हैं एलान
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 18 दिसंबर को मेरठ, 19 दिसंबर को बिजनौर के नगीना, 25 दिसंबर को फिरोजाबाद और एक जनवरी को सहारनपुर में रैली करेंगे.
Asaduddin Owaisi in Kanpur: उत्तर प्रदेश के सियासी समर में तमाम राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झौंकने में लगे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिए ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज कानपुर में रैली करेंगे. इस सम्मेलन पर ओवैसी पांच दलों के नए मोर्चे का एलान भी कर सकते हैं. दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओवैसी की रैली प्रस्तावित है.
100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली के मुताबिक उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही उनके गठबंधन के दूसरे दल 303 सीटों पर अपनी किस्मत आजमांएगे. यूपी में अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटे असदउद्दीन ओवैसी आज समेत इस पूरे महीने कई रैली करेंगे.
इस महीने कई जिलों में होगी रैली
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 18 दिसंबर को मेरठ, 19 दिसंबर को बिजनौर के नगीना, 25 दिसंबर को फिरोजाबाद और एक जनवरी को सहारनपुर में रैली करेंगे. वहीं इससे पहले औवैसी प्रयागराज, सुल्तानपुर, उतरौला, रूदौली, बाराबंकी, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद और संभल में भी सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर चुके हैं.
AIMIM की एंट्री से सपा आश्वस्त!
ओवैसी की उत्तर प्रदेश इंट्री के बाद भी सपा मुसलमान वोटों को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. सपा का कहना था कि हर राजनीतिक दल चुनाव लड़ना चाहता है. लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में सिर्फ अखिलेश यादव का ही जादू चलेगा. सपा एक साथ कई मोर्चे पर काम कर रही है. एक तरफ जहां वह अपना आधार वोट बैंक मुसलमानों और यादवों को अपने पाले में बनाए रखने का प्रयास कर रही है.
वहीं दूसरी ओर वह जाति आधारित छोटे दलों से गठबंधन कर अपना वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसका असर सपा की रैलियों में दिख रहा है. उसकी रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है. मेरठ में सपा की रैली में उमड़ी भीड़ से पार्टी के नेता उत्साहित हैं. मेरठ में मुसलमानों की आबादी अधिक है.
ये भी पढ़ें
आगरा: श्रमिकों की 1100 बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री योगी वर-वधु को देंगे आशीर्वाद
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को 'निपटाने' के लिए सपा के अखिलेश यादव ने क्या बनाई है रणनीति?