UP Election 2022: यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे असदुद्दीन ओवैसी, आज बलरामपुर में भरेंगे हुंकार
UP Election 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. आज वह बलरामपुर में लोगों को संबोधित करेंगे.
Asaduddin Owaisi Balrampur Visit: उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज बलरामपुर के दौरे पर रहेंगे. ओवैसी दोपहर 12 बजे बलरामपुर के महुवा बाजार विधानसभा क्षेत्र में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ओवैसी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
10 बजे पहुंचेंगे ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष जैद निजामुद्दीन के मुताबिक असद्दुदीन ओवैसी लखनऊ से कार्यक्रम स्थल महुवा बाजार पहुंचेंगे. करीब 10 बजे गोंडा में बग्गी रोड, धानेपुर, महदेइया बाजार, शाहपुर इटई, फक्कड़ दास चौराहे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, हाशिमपारा व गोवर्धनपुर में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
जौनपुर में बीजेपी-सपा को घेरा
इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बीजेपी, सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया. ओवैसी ने कहा कि "आपने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह कहते हुए सुना होगा कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट हैं. सपा का कहना है कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं. कांग्रेस कहती है कि मैं बीजेपी की B टीम हूं. मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि तीनों बैठकर आपस में ये तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं." इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया था.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: आज सपा के गढ़ देवरिया में गरजेंगे सीएम योगी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने CM नीतीश को बताया तानाशाह, पुराने शपथ की दिलाई याद, कही ये बात