Asaduddin Owaisi in Prayagraj: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के रण में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पूरा दम-खम दिखा रही है. एआईएमआईएम विरोधी दलों को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी तैयारी भी कर रही है. यही वजह है कि एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. ओवैसी आज यूपी के प्रयागराज जिले का दौरा करने वाले हैं. ओवैसी आज सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीट पर लड़ने और जीतने का सपना देखने वाले ओवैसी बाहुबली नेताओं के जरिए किस्म आजमा रहे हैं. दरअसल, ओवैसी प्रयागराज पहुंचकर बाहुबली अतीक अहमद के घर जाएंगे. ओवैसी अतीक अहमद के उस घर पर जाकर खाना खाएंगे जिसे योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया था. ओवैसी अतीक अहमद के घर खाना खाकर सभा भी कर सकते हैं. हालांकि, सभा होगी या नहीं ये प्रशासन की इजाजत पर निर्भर करेगा.
AIMIM में शामिल हुईं अतीक अहमद की पत्नी
हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन एआईएमआईएम में शामिल हुई थी. ओवैसी ने लखनऊ पहुंचकर एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेल में बंद माफिया बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी को एआईएमआईएम की सदस्यता दिलाई थी. ओवैसी ने कहा था कि अगर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी कहीं जाते हैं तो उन्हें बाहुबली कहा जाता है, लेकिन जब बात संगीत सोम, सुरेश राणा की होती है तो वह नेता हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: