उत्तर प्रदेश चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष है. चुनाव को नजदीक आता देख यूपी में तमाम राजनीतिक दल सत्ता के कुर्सी पर काबिज होने के लिए तेजी से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. आज चुनाव को देखते हुए ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जौनपुर पहुंची रहे हैं. आज दोपहर करीब 1 बजे ओवैसी जौनपुर के गुरैनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी का यह दौरा चुनाव के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल की नजरे ओवैसी के इस जनसभा पर होगी.


कभी माना जाता था सपा-बसपा का गढ़
जौनपुर के सुम्बुलपुर गांव को कभी सपा-बसपा का गढ़ माना जाता था. इस विधानसभा क्षेत्र पर इन पार्टियों का ही कब्जा रहा है. पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सबको चौंकाते हुए यह सीट अपने नाम की है. जौनपुर के इस विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल बीजेपी के गिरीश चंद यादव विधायक हैं. आज इसी विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी की जनसभा होनी है. इस जनसभा में ओवैसी के साथ-साथ महाराष्ट्र के सांसद इम्तेयाज़ जलील, राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान, और बाहुबली अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन, बेटा अली भी शिरकत करेंगे. जौनपुर में यह ओवैसी की पहली जनसभा होगी जिसे लेकर तमाम लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.


ओवैसी के वाहन का कल किया गया था चालान
 पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने के मामले में उनके चालक पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी वाहन से ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे थे. अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की जब वह सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.


यह भी पढ़ें:


Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के रनवे का यह मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीर


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रिहायशी सोसाइटी के लिए फिर शुरू की स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता