AIMIM Leaders Join SP: यूपी चुनाव का पहला चरण आज समाप्त हो गया है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को एआईएमआईएम छोड़कर कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, जौनपुर के कई प्रमुख नेता अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नेताओं को सदस्यता दिलाई.


आज जिन लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सदस्यता दिलाई उनमें आफताब अहमद उन्नाव, रिया सिद्दीकी, इरफान साहब, मोना महजबी कानपुर, आयशा फातिमा, फतेहपुर तथा जौनपुर से शहाबुद्दीन, मोहीउद्दीन, अकरम, जहांगीर खान एवं शहरयार खान शामिल रहे. इतना ही नहीं नरेश उत्तम पटेल ने आज बीजेपी छोड़कर आए जगलाल पार्षद लखनऊ को भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी पूजा शुक्ला एवं विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नवीन धवन बंटी तथा सहप्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव, जीतू पार्षद भी उपस्थित थे.


अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा दावा


वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सूबे में गठबंधन की सरकार बनने वाली है. बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. अखिलेश का कहना है कि हमें 8 सीटें जीतना जरूरी है. बिजनौर बहुत महत्वपूर्ण जिला है. पिछली बार गठबंधन के दोनों सांसद जीते थे. इस बार पूरी की पूरी सीटें गठबंधन के साथ होंगी. बीजेपी इसलिए घबराई हुई है कहीं उनकी 8 की 8 सीटें हाथ से ना चली जाए.  बता दें कि यूपी विधानसभा के लिए आज पहले चरण का मतदान हुआ. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- 'सपा की सरकार आई तो माफियावाद...'


UP Election 2022: 'डबल इंजन की बीजेपी सरकार मतलब भ्रष्टाचार भी डबल', अखिलेश यादव का तंज