UP Election 2022: अयोध्या में गरजे असदुद्दीन औवैसी, बोले- किसी से डरने की जरूरत नहीं
UP Election 2022: असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अयोध्या (Ayodhya) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे अजीजों हिम्मत और हौसले को बुलंद रखिए. ओवैसी ने कहा कि किसी ने नहीं डरना है.
![UP Election 2022: अयोध्या में गरजे असदुद्दीन औवैसी, बोले- किसी से डरने की जरूरत नहीं UP Election 2022: AIMIM President Asaduddin Owaisi in Ayodhya said no one needs to be afraid UP Election 2022: अयोध्या में गरजे असदुद्दीन औवैसी, बोले- किसी से डरने की जरूरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/4887cad9e22e7fed871a7a25bab23291_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi in Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि किसी ने नहीं डरना है. अगर औवैसी की जुबान से सच निकल रहा है तो उस पर गौर जरूर करो. अगर गलत है तो कोई बात नहीं, अगर सच है तो उसको कबूल करो. उन्होंने कहा कि मेरे अल्लाह ने मुझे इतनी ताकत नहीं दी है कि मैं तुम्हारे दिलों को मोड़ सकूं. दिलों को मोड़ने वाला तो रब्बुल कायनात है.
हिम्मत और हौसले को बुलंद रखिए
औवैसे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे अजीजों हिम्मत और हौसले को बुलंद रखिए. औवेसी ने कहा कि 37 फीसदी बीजेपी (BJP) एमएलए के ऊपर क्रिमिनल केस हैं. माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनकी पत्नी को पार्टी में शामिल करने पर ओवैसी ने जवाब दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 87 प्रतिशत एमपी ऐसे हैं जिन पर गंभीर charges हैं.
100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे
बता दें कि, अयोध्या दौरे से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. 60 साल तक सबको जिताया, अब हम जीतेंगे. चुनाव में सपा-बसपा से गठबंधन के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ''पहले सपा-बसपा को हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए. हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. वे पहले बात तो करें.''
सभी पार्टियों ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया
ओवैसी ने समाजवादी और बहुजान समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सभी पार्टियों ने सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल किया. सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बीजेपी जीती. यूपी में मुसलमानों की हालत खराब है. यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हो गई हैं. ओवैसी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.
ये भी पढ़ें:
Badrinath Highway Landslide: बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ जबरदस्त भूस्खलन, सड़क पर आया हजारों टन मलबा
यूपी चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, मुस्लिम वोटर्स और प्रवासियों के लिए बनाई खास रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)