UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर चुनाव को लेकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा से हाफ़िज़ वारिस को प्रत्याशी बनाया गया है. तीसरी लिस्ट में 5 मुस्लिम और 2 हिंदू समुदाय के लोगों को टिकट मिला है.


तीसरी लिस्ट में ये उम्मीदवार हैं शामिल


तीसरी लिस्ट में मेरठ के हस्तिनापुर से विनोद जाटव, मेरठ शहर से इमरान अंसारी, अलीगढ़ के बरौली से शाकिर अली, बुलंदशहर के सिकंदराबाद सीट से दिलशाद अहमद , बाराबंकी के रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव, सहारनपुर के नकुर सीट से रिज़वान और मुरादाबाद के कुंदरकी विधान सभा से हाफ़िज़ वारिस को  प्रत्याशी बनाया गया है.




दूसरी लिस्ट में ये थे AIMIM के उम्मीदवार


दूसरी लिस्ट में गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से पंडित मनमोहन झा, मुजफ्फरनगर सदर से इंतेजार अंसारी, मुजफ्फरनगर के चारथवाल से ताहिर अंसारी, फरुखाबाद के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से तालिब सिद्दीकी, झांसी सदर क्षेत्र से सादिक अली, अयोध्या के रुदौली क्षेत्र से शहर अफ़ग़ान, बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से तौफीक प्रधान और बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र से डॉ. अब्दुल मन्नन को उम्मीदवार बनाया गया है.


 


पहली लिस्ट में ये थे AIMIM के उम्मीदवार


AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद की लोनी सीट पर डॉक्टर माहताब, हापुड़ की गढ़ मुक्तेश्वर सीट पर फुरकान चौधरी और धौलाना सीट पर हाजी आरिफ को उम्मीदवार बनाया गया, जबकि मेरठ की सिवाल खास सीट से रफत खान, सरधना सीट से जीशान आलम और किठोरे सीट से तस्लीम अहमद को टिकट मिला. वहीं सहारनपुर जिले की बेहट सीट से अमजद अली और सहारनपुर देहात सीट से मरगूब हसन बरेली जिले की बरेली सीट पर शाहीन रजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है.


यह भी पढ़ें-





UP Election 2022 : गाजियाबाद में बसपा ने बदला अपना कैंडिडेट, जानिए क्यों बदला उम्मीदवार और किसे मिला टिकट


UP Weather Report: यूपी में आज भी 'कोल्ड डे' जैसे हालात, बारिश के बाद भी कम नहीं होगी ठंड, जानें मौसम का हाल