UP Election 2022: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन की घोषणा की है. यह जानकारी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दी.


उन्होंने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 5 साल में 2 मुख्यमंत्री होंगे, एक OBC समुदाय से और दूसरा दलित समुदाय से. सरकार बनने पर 3 उप मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि हमने ये फैसला किया है कि हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 95 फीसदी सीट पर हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. ओवैसी ने कहा कि इस गठबंधन के संयोजक बाबू सिंह कुशवाहा होंगे.  


पुरानी पेंशन बहाल करने के सपा के एलान पर बोले बाबू सिंह कुशवाहा
गठंबधन के एलान के बाद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस गठबंधन के  बाद अब बीजेपी और सपा के बीच लड़ाई नहीं होगी बल्कि अब बीजेपी और हमारे बीच लड़ाई है. कुशवाहा ने दावा किया अब सपा तीसरे नंबर पर चली गई है. 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने की योजना पर कुशवाहा ने कहा 'आज वह कह रहे हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करेंगे लेकिन सबसे पहले यूपी में सपा सरकार ने ही इस पेंशन को यूपी में बंद किया था.'


बता दें कुशवाहा की जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. साल 2012 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में वह मंत्री भी थे.


AIMIM जारी कर चुकी है कई टिकट
गौरतलब है कि ओवैसी की अगुवाई वाली AIMIM ने यूपी की कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इसमें बुढ़ाना से भीम सिंह बालियान, कुर्सी से हाजी कुमैल अशरफ खान, नापारा से मौलाना लईक, हस्तिनापुर से विनोद जाटव, मेरठ सिटी से इमरान अंसारी, बरौली से शाकिर अली, सिकंदराबाद से दिलशाद अहमद, रामनगर से विकास श्रीवास्तव, नकुड़ से रिजवाना और कुंदरकी सीट से हाफिज वारसी का नाम शामिल है.


यूपी में सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पहले दो चरणों की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.


UP Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने का हुआ औपचारिक एलान, इस विधानसभा सीट से आजमाएंगे किस्मत


मायावती की 'चुनावी खामोशी' पर प्रियंका गांधी ने जतायी हैरानी, बीजेपी का नाम लेकर कही यह बड़ी बात