UP Congress asked Party Ticket Seekers to donate Rs 11000: यूपी (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस भी चुनाव रण में उतरने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे हैं. हालांकि, इसके साथ ही कांग्रेस ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. दरअसल, कांग्रेस से टिकट मांगने वाले लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
कांग्रेस ने उम्मीदवारी का दावा करने वाले लोगों से 11 हजार रुपये की फीस मांगी है. टिकट मांगने वाले लोगों को आवेदन पत्र के साथ ये फीस जमा करनी होगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ये आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, 25 सितंबर तक 11 हजार रुपये जमा कराने होंगे.
आदेश में कहा गया, "आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर श्री संजय शर्मा जी (मो0 नं0-9335205986) एवं श्री विजय बहादुर जी (मो0 नं0-9506062345) को अधिकृत किया गया है."
आदेश में आगे कहा गया, "सभी आवेदक जिला/प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि रू. 11,000/- (ग्यारह हजाररूपया मात्र) के RTGS, डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा पे आर्डर (सुविधानुसार) के साथ दिनांक 25 सितम्बर, 2021 तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे. सहयोग राशि जमा करने संबंधित बैंक डिटेल इस पत्र के साथ संलग्न है. उक्त व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाती है."
ये भी पढ़ें: