UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने आईं कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने बताया कि प्रियंका ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लखनऊ स्थित अपने आवास 'कौल हाउस' में बैठक की और इसके अलावा उन्होंने कोर टीम के साथ भी बैठक की.


लल्लू ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली प्रतिज्ञा यात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविरों, वार रूम के गठन व ग्राम सभा स्तर पर पार्टी संगठन की इकाइयों के गठन पर भी चर्चा की. लल्लू ने बताया कि प्रियंका ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन से संबंधित प्रक्रियाओं और चुनाव के मद्देनजर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों के सिलसिले में विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने दावा किया कि प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और वह राज्य में सरकार बनाएगी.


रायबरेली प्रियंका गांधी का घर है- आराधना मिश्रा


कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रियंका के रायबरेली दौरे की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि रायबरेली उनका घर है और वह जहां चाहे जा सकती हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले महीने से राज्य के सभी मंडल मुख्यालयों पर रैलियां आयोजित करेगी. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की जाएगी.


गौरतलब है कि प्रियंका अपने एक हफ्ते के उत्तर प्रदेश दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंची थीं. पार्टी की प्रदेश प्रभारी के तौर पर सक्रिय प्रियंका आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी की तैयारियों पर लगातार नजर रख रही हैं और बूथ स्तर तक तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण पर खास जोर दिया जा रहा है. इस महीने प्रियंका का यह उत्तर प्रदेश का दूसरा दौरा है. कांग्रेस ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके 114 सीटों पर लड़ा था जिसमें उसे सात सीटों पर सफलता मिली थी. कांग्रेस ने इस बार पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह साल 2022 का विधानसभा चुनाव में किसी भी बड़ी राजनीतिक पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: गठबंधन के लिए शिवपाल ने अखिलेश यादव को दिया 11 अक्टूबर तक का वक्त, ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान


Mahant Narendra Giri: नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के लिए बलबीर गिरि का नाम तय, षोडशी पर औपचारिक एलान!