UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह पर अजय कुमार लल्लू का पलटवार, कहा- बयान देने से पहले खुद को शीशे में झांककर देखें
UP Elections: अजय लल्लू ने कहा कि कोई व्यक्ति कमजोर और मजबूत नहीं होता. जिसको जनता का जनादेश मिलता है वो मजबूत होता है. जो लड़ने वाले लोग हैं वो सड़क पर हैं.
UP Election 2022: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बयान कि "कांग्रेस कोई पार्टी नही ट्रस्ट है, ये लोग राज्य को लूटने आते हैं, भ्रष्टाचार करने आते हैं” पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पलटवार करते हुए कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसकी सरकार में हुआ, पेपर लीक आउट किसकी सरकार में हुआ, सिपाही भर्ती घोटाला किसकी सरकार में हुआ, इन्वेस्टर समिट के नाम पर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किसकी सरकार में हुआ, सहकारिता विभाग का घोटाला किसकी सरकार में हुआ, पंचायती राज परफॉर्मेंस घोटाला किसकी सरकार में हुआ, पिछले दिनों खेलों के आयोजन में जो घोटाला हुआ वो किसकी सरकार में हुआ है.
राहुल के पिता और दादी ने दी है शहादत- अजय लल्लू
अजय कुमार लल्लू इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों के भविष्य निधि का 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किसकी सरकार में हुआ, जहां के मुख्यमंत्री खुद पैर से लेकर नाक तक भ्रष्टाचार में डूबे हों उनके प्रदेश अध्यक्ष का ऐसी बातें कर रहे है. जिस तरह से ये बयान दे रहे हैं पूरा देश जानता है राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पिता ने इस देश के लिए शहादत दी, उनकी दादी ने भी इस देश के लिए शहादत दी है. इसलिए कोई भी बयान देने से पहले वो अपने आप को शीशे में झांककर देखें.
जनादेश पाने वाला होता है मजबूत- अजय लल्लू
वहीं "मायावती प्रभावशाली लीडर हैं, लोग कमजोर बेकार आंक रहे, उनका अपना एक वोट बैंक है”. मायावती को लेकर इस तरह के बयान को कैसे देखते हैं, इस पर अजय लल्लू ने कहा कि कोई व्यक्ति कमजोर और मजबूत नहीं होता. जिसको जनता का जनादेश मिलता है वो मजबूत होता है. जो लड़ने वाले लोग हैं वो सड़क पर हैं. कांग्रेस पार्टी भी ऐसे ही लड़ रही है, लेकिन बाकी दल के लोग सीबीआई और ईडी के डर से घर में छुपे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
CM योगी आदित्यनाथ ने विंग कमांडर पृथ्वी चौहान को दी श्रद्धांजलि, परिवार की मदद के लिए किया ये बड़ा एलान
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी को 'निपटाने' के लिए सपा के अखिलेश यादव ने क्या बनाई है रणनीति?