UP Assembly Election 2022: यूपी के चुनावी मैदान से बड़ी खबर आई है. पिछले दिनों अखिलेश यादव की अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात हुई और ये बताया गया कि दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, आज अखिलेश यादव, मुलायम परिवार के गढ़ मैनपुरी में हैं. खबर ये थी कि चाचा शिवपाल भी उनके साथ होंगे. लेकिन शिवपाल अखिलेश के साथ प्रचार में शामिल नहीं हो रहे.
चाचा भतीजा के बीच पेंच कहां फंसा है?
सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे पर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच पेंच फंस गया है. अखिलेश, शिवपाल के बेटे अंकुर को टिकट नहीं देना चाहते हैं. अखिलेश चाचा को सिर्फ 3-4 सीटें देना चाहते हैं जबकि शिवपाल पहले ही अपनी लिस्ट सपा प्रमुख को भेज चुके हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को कभी प्रतिद्वंदी रहे अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी और इस दौरान दोनों दलों के बीच गठबंधन की बात 'तय' हुई. अखिलेश ने शिवपाल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है. यह सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है."
शिवपाल ने भी वही तस्वीर टैग करते हुए ट्वीट किया, "आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनके साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई."
यह भी पढ़ें-