UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट (Karhal से नामांकन किया.


नामांकन में अखिलेश यादव ने जानकारी दी है कि सैलरी, किराए और खेती से उनकी आमदनी होती है. वहीं सपा नेता की पत्नी और कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने अपनी कमाई का जरिया पूर्व सांसद की पेंशन, कमाई और खेती बताई है.


हलफनामे में अखिलेश यादव ने बताया कि उनके पास 8 करोड़ 43 लाख 70 हजार 645 रुपये की चल संपत्ति है और वहीं 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा पूर्व सीएम की पत्नी डिंपल यादव के पास 4 करोड़ 76 लाख  84 हजार 986 रुपये की चल संपत्ति है तो वहीं 9 करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्ति है.


हलफनामे के अनुसार अखिलेश यादव की कुल संपत्ति फिलहाल 40 करोड़ 4 लाख 55 हजार 407 रुपये हो गई है.


आइए हम आपको अखिलेश यादव और डिंपल यादव की संपत्ति के बारे में अहम जानकारी बताते हैं.



  • साल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे में बताई गई संपत्ति के मुकाबले अखिलेश यादव की संपत्ति में 3 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

  • साल 2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सालाना आय 1.25 करोड़ रुपये थी जो अब घटकर 83.98 लाख हो गई है. इसी समयावधि में वहीं डिंपल यादव की सालाना आय 28.31 लाख से बढ़कर 58.92 लाख हो गई है.

  • पूर्व सीएम के पास 1.79 लाख रुपये नकद है और डिंपल यादव के पास 3.32 लाख रुपये कैश है.

  • अखिलेश यादव के बैंक अकाउंट्स में 5.56 करोड़ रुपये जमा हैं. वहीं डिंपल यादव के खातों में 2.57 करोड़ रुपये जमा हैं.

  • डिंपल यादव के पास 59.76 लाख रुपये के जेवरात हैं.

  • अखिलेश और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव के नाम भी 10 लाख 39 हजार 410 रुपये की चल संपत्ति है.

  • अखिलेश यादव के पास 76 हजार 15 रुपये का मोबाइल फोन, 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर और 5 लाख 35 हजार 458 रुपये के फिटनेस इक्विपमेंट्स हैं.

  • हलफनामे के अनुसार अखिलेश यादव ने अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को 2.13 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है.

  • अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से 8 लाख 15 हजार रुपये उधार लिया है.

  • मुलायम सिंह के अलावा अखिलेश यादव ने 6 अन्य लोगों को 28 लाख रुपये का ऋण दिया है.

  • अखिलेश यादव ने 32.74 लाख रुपये की 6 बीमा पॉलिसी ली है. वहीं डिंपल यादव ने भी 25 लाख रुपये का बीमा करवाया हुआ है.


साल 2004 में 2 करोड़ 31 लाख की संपत्ति के मालिक थे अखिलेश


बता दें अखिलेश ने जब पहली बार साल 2004 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा तो उनके पास 2 करोड़ 31 लाख रुपये की संपत्ति थी, जो साल 2009 में कन्नौज से ही नामांकन के वक्त तक बढ़कर 4 करोड़ 85 लाख हो गई थी. वहीं साल 2012 में यूपी का सीएम बनने के बाद विधानपरिषद सदस्य बनने के लिए दिए गए हलफनामे की अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 8 करोड़ 84 लाख रुपये हो गई. 


सात साल बाद साल 2019 में संपत्ति बढ़कर 37 करोड़ 78 लाख हो गई. इस साल अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था. इस वक्त अखिलेश के खिलाफ एक भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था.


हालांकि करहल में नामांकन के वक्त दिए गए हलफनामे में बताया गया है कि अखिलेश यादव के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.


UP Election 2022 : कौन हैं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल? करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर जयंत चौधरी का पलटवार, 'बच्चे हैं' वाले बयान पर कही ये बात