Azamgarh Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मऊ (Mau) जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के 19वें स्थापना दिवस समारोह में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद आजमगढ़ (Azamgarh) पहु्ंचे. अखिलेश यादव का ये दौरा 2 दिनों का है. आज सपा के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद कल अखिलेश यादव जिले के 130 मेधावियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के साथ सपा का गठबंधन इतिहास रचेगा और साथ में लड़कर यूपी को बचाने का काम होगा. आज की महारैली में उमड़े जनसैलाब में जो उत्साह देखने को मिला वो निर्णायक साबित होगा.


प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बाबा साहब की विचारधारा को बचाना चाहते हैं वो सभी आए हुए थे. ये गठबंधन प्रदेश की खुशहाली और बदलाव के लिए है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो भाजपा का दरवाजा ओम प्रकाश राजभर ने खोला था अब उसी दरवाजे को ओम प्रकाश राजभर बंद करेंगे और समाजवादी पार्टी उस दरवाजे पर लॉक लगाने का काम करेगी. आज जिस तरह से मऊ में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी उससे साफ दिख रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.


बिना नाम लिए स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर कसा तंज, बोलीं- हर विकास कार्य का दे सकती हूं हिसाब


भाजपा का सफाया होगा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले में ना आने के सवाल पर कहा कि हमारे लिए आजमगढ़ और इटावा एक जैसा है. ये सरकार बनाने का चुनाव है और आजमगढ़ हमारे लिए नया नहीं है. पूर्वांचल की जनता अपने सम्मान को समझती है और इस बार के विधानसभा के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. 



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कैसा रहा है महिलाओं का प्रदर्शन