Hardoi Akhilesh Yadav Attack on BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सपा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार भाजपा (BJP) पर हमलावर हैं. रविवार को हरदोई (Hardoi) पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि ''भाजपा नेताओं का कहना है कि वो सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) के पद चिन्हों पर चलते हैं लेकिन आज किसान (Farmers) संकट में हैं और उनकी आय दोगुनी नहीं है. यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है, इसलिए यूपी के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है.''
भाजपा और कांग्रेस पर किया हमला
हरदोई में पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ''हमारे और अन्य नेताओं के खिलाफ जो ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है, वो कांग्रेस की वजह से है. उनमें (भाजपा और कांग्रेस) कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस है.''
भाजपा में मनभेद नहीं मतभेद भी हैं
हाल ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के चंदे के लिए 5000 रुपये ना देने संबंधी अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि हम अपना मंदिर बनवाएंगे, उससे अच्छा मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री आवास पर हमने बिना नक्शा पास कराए मंदिर बनवाया है. क्या उस पर बुलडोजर चलवा देंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा में केवल मनभेद नहीं मतभेद भी हैं. ऐसा मतभेद है कि दोनों इंजन आपस में टकराए जा रहे हैं, जनता भाजपा को बदल देगी.
ये भी पढ़ें: