UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को झांसी (Jhansi News) में सभा की. इस दौरान सपा नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) के "गर्मी" वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा "भाजपा के लोग कहते हैं कि गर्मी बहुत हो गई है, गर्मी उतार देंगे. जब से पहले चरण का मतदान हुआ तब से इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. हमें समर्थन बता रहा है कि बुंदेलखंड के मतदान के बाद भाजपा के नेता सुन्न हो जाएंगे."
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग प्रचार कर रहे हैं कि समाजवादी लोग 12 बजे उठते हैं. जब से बुंदेलखंड के लोगों ने फैसला लिया है कि इतिहास रचेंगे तब से भाजपा के लोगों को नींद नहीं आ रही है. इनके चेहरों पर 12 बजे या न बजे लेकिन जब आप वोट डालोगे तब आप इनके 12 बजा देना.
इससे पहले सपा नेता ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की कि आप सपा के वचन पत्र का आभार प्रकट करने आए हो. शिक्षामित्र हों, रोजगार सेवक हों, चाहे 69000 वाले हों, या इसी तरह की और नौकरियां जो BJP ने उलझाई, परीक्षाएं रद्द की, पेपर लीक किया. सपा सरकार में सबका समाधान करने का काम हम लोग करेंगे.
बुंदेलखंड में किसी को नहीं मिला लैपटॉप- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने बुंदेलखंड में आने के पैकेट बांटे थे उसमें घी भी दिया था. सपा की सरकार बनने पर अनाज के साथ भी भी देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई बल्कि भ्रष्टाचार दोगुना हो गया.
सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में दिया गया लैपटॉप आज भी चल रहा है और बाबा जी ने लखनऊ में लैपटॉप बांटा बुंदेलखंड में किसी को नहीं मिला.
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्यों कहा, बाबा मुख्यमंत्री के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं?