UP Election: कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा (lord buddha statue) नहीं स्वीकार कर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ''मैं जानता था कि अखिलेश यादव दलितों की भावनाओं के प्रति कभी गंभीर नहीं रहे, लेकिन भगवान बुद्ध का यह खुला अपमान भारत के लोकाचार का अपमान है.''


कौशांबी की है घटना
रिजिजू ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अखिलेश यादव उपहार के रूप में दी जा रही भगवान बुद्ध की आवक्ष प्रतिमा को कथित तौर पर स्वीकार नहीं कर रहे हैं और इसे मंच के पीछे रखने के लिए कह रहे हैं. यह चुनावी रैली कुछ दिन पहले कौशांबी में हुई थी. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर भगवान बुद्ध का अपमान करने का आरोप लगाया है.


UP Election: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आई मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


कौशांबी है बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बड़ा तीर्थ स्थल
गौरतलब है कि कौशांबी बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक बड़ा तीर्थ स्थल है. बता दें कि कौशांबी बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक बड़ा तीर्थ स्थल है. बुद्ध की आवागमन में घोषितराम बिहार एक महत्वपूर्ण बिहार हुआ करता था इस बिहार में कई प्रकार की शिक्षा संस्थान मौजूद हुआ करते हैं. यहां सोने और चांदी का व्यापार मुख्य रूप से किए जाते थे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: भड़काऊ भाषण देने पर बीजेपी विधायक पर केस दर्ज, जानिए हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी ने क्या कहा था