UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- बुंदेलखंड की जनता करेगी बीजेपी का सफाया, रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा
UP Elections: अखिलेश यादव ने आज बांदा में कहा कि जनसमर्थन को देखकर बुंदेलखंड में साफ तौर पर कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी का यहां से सफाया होगा.
UP Assembly Election 2022: बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज से तीन दिवसीय विजय रथ लेकर आ रहे हैं. वह आज बांदा और महोबा, 2 दिसंबर को ललितपुर और 2 और 3 दिसंबर को झांसी विजय रथ से निकलकर लखनऊ कूच करेंगे. अखिलेश यादव ने आज बांदा में कहा कि जनसमर्थन को देखकर बुंदेलखंड में साफ तौर पर कह सकता हूं कि इस बार बीजेपी का यहां से सफाया होगा. डबल इंजन की सरकार के चलते डीजल, पेट्रोल, खाद महंगी है. खाद मिल नहीं रही है. डबल इंजन की सरकार के इंजन फेल हो गए हैं. यहां बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई के चलते किसान आर्थिक संकट में हैं. बांदा में किसानों ने आत्महत्या की है. पैदल चलकर जब मज़दूर आए थे तब उनकी जान भी गई थी और समाजवादी पार्टी ने उनकी मदद की थी.
अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि जिन मज़दूरों की पैदल चलते-चलते जान चली गई. उनकी मदद के लिए सरकार ने क्या किया. बांदा महोबा में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्या की सरकार बताए कि किसानों की मदद क्या की बुंदेलखंड की जनता कह रही है कि उन्हें बीजेपी की सरकार नहीं चाहिए. नाम बदलने वाले जो विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं. इस बार जनता उनकी सरकार बदल देगी. बदलाव की लहर में इनका पता नहीं लगेगा क्योंकि जनता को महंगाई- बेरोजगारी पर जवाब देना होगा. बीजेपी के पास धर्म के मुद्दे के अलावा कोई मुद्दा नहीं बचा है महंगाई पर वो कोई जवाब नहीं दे सकते जब हम बुंदेलखंड में हैं तो सबसे ज्यादा महंगाई के कारण किसान परेशान हैं. सिलेंडर महंगा हो गया. अन्ना पशुओं की समस्या नहीं सुलझ पाई. बुंदेलखंड की जनता बीजेपी का सफाया करेगी. यहां मुद्दा बुंदेलखंड का विकास है. पानी है. किसान है. इसके लिए उनके पास कोई जवाब नहीं है.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए ये सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का फेलियर यह है कि अभी तक बिना पेपर लीक हुए घोटाले हुए. कोई भी पेपर नहीं कराया जा सका है. सवाल यह है कि सरकार नौकरी और रोजगार देना ही नहीं चाहती. इसलिए तमाम पेपर लीक किए गए. आखिरकार उन पर बुलडोजर कब चलेगा, जिन्होंने पेपर लीक किया क्या मुख्यमंत्री उन तक जाएंगे जिन्होंने आज तक पेपर लीक किए हैं. उन्होंने कहा कि नकल करने वाली यात्राएं भारतीय जनता पार्टी चला रही है. काम बताने को कुछ नहीं है. नाम बदलने वाली सरकार है. दूसरों का काम अपना काम बताने वाली सरकार प्रचार में दूसरे के कामों को छापने वाली सरकार है. चीन का एयरपोर्ट अपना बता रहे हैं बंगाल का फ्लाई oवर अपना बता रहे हैं अमेरिका का कारखाना अपना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: परिवारवाद के आरोपों को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर पलटवार, जानें- क्या कहा
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के साथ कौन कौन से दल हैं, यहां जानिए