UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विजय रथ यात्रा' जारी है. इसी क्रम में अखिलेश यादव ने रायबरेली में आज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि पिछली बार भी रायबरेली ने सपा का समर्थन किया था. इस बार भी शत प्रतिशत मतदान करेगी. सपा अध्यक्ष ने बीजेपी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने क्षेत्रीय दलों को साथ लाने का काम किया है. चाचा के दल के साथ सपा का गठबंधन है. विलय नहीं है. चाचा के दल ने सपा ने मिलकर सीटों के बंटवारे पर तय किया है.' उन्होंने कहा कि सपा ने कांग्रेस का लोकसभा में समर्थन किया है पर विधानसभा हमेशा लड़ी है. रायबरेली की जनता ने सपा को ज्यादा सीटें दिलाई हैं.
सपा सुप्रीमो ने कहा, 'दुनिया में जितनी भी पॉलिटिकल पार्टी है, उनके झंडे उनके कलर होते हैं. ऐसे ही सपा का लाल टोपी का पहनना जय प्रकाश नारायण ने शुरू किया. हम लाल टोपी पहन कर रहते हैं. हम आपके साथ हैं. आपके फैसलों के साथ हैं.' उन्होंने कहा कि बुलडोजर से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है. योगी की सरकार में जिंदा गाय दफना रहे. हजारों करोड़ गाय की सेवा में दिया है तो गाय भूखी क्यों? साथ ही कहा कि खेती बर्बाद हो रही है. बुलडोजर लखीमपुर जाने की जरूरत है. क्या सरकार बुलडोजर लेकर लखीमपुर जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा, 'सपा प्रोग्रेसिव रही है. सपा की अप्रोच प्रोग्रेसिव रहा है. वह उनका व्यक्तिगत जवाब है. सपा ने बेटियों बच्चियों को लैपटॉप दिए. बेटियों के लिए काम किए.' उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भरोसा देने के बावजूद भी युवाओं को सरकारी नहीं दे सके.
ये भी पढ़ें :-
UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव
CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत...