UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश यादव उन्नाव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आगामी चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो साइकिल से एक्सीडेंट होने या सांड के हमले की वजह से मौत होने पर पीड़ित के परिवारवालों को पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. बता दें कि ये सभा उन्नाव के जीआईसी मैदान में आयोजित की गई थी.


लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कोरोना काल में उन्नाव के गंगा किनारे कितनी लाश बह रही थीं. ये सरकार लोगों को अंतिम संस्कार की लकड़ी नहीं दे पाई. लोगों की जान गई ये बीजेपी की नाकामी है. उनसे दवाई का इंतजाम नहीं हो पाया.' उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना बीमारी की जिम्मेदारी किसी की थी तो सिर्फ बीजेपी की थी. यह सरकार गरीबों को धोखा देने वाली सरकार है.'


कानपुर मेट्रो को लेकर कही ये बात


कानपुर मेट्रो को लेकर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'कानपुर मेट्रो समाजवादियों की देन है. बिजली के लिए हमने सबस्टेशन, अस्पताल, सड़क दी हैं.' बता दें कि पीएम मोदी ने कानपुर के लोगों को मेट्रो की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया.


बीजेपी पर जमकर साधा निशाना


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए जनता तैयार है. उन्नाव में इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा. कारोबारी पीयूष जैन के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने कारोबारी पर छापा मारा है. उन्नाव में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ इतना बोल रहे हैं जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. उन्नाव में कोरोना के समय में गंगा में लाशें बह रही थी, इलाहाबाद और बनारस में भी लाशें बह रही थी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: टैबलेट और स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, जानें- क्या कहा?


UP Election 2022: चुनाव से पहले ब्राह्मणों को मनाने में जुटी बीजेपी, जानिए योगी कैबिनेट में कौन-कौन ब्राह्मण मंत्री हैं