UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 2 बैठकें हुईं. अखिलेश यादव ज्योतिषी हो सकते हैं कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस को 0 सीटें मिलेंगी, हम देखेंगे कि क्या होता है. राज्य में महिला कल्याण पर एक अलग सार्वजनिक घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को नकार देगी और उसे जीरो सीट मिलेगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए अलग से एक घोषणा पत्र बनाया है,हम महिलाओं के लिए जो करना चाहते हैं वो उस घोषणा पत्र में होगा। हम कल इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे.
प्रियंका गांधी ने ली थी तैयारियों की जानकारी
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ लखनऊ में बैठक कर में विधानसभा चुनावों की तैयारी की चर्चा की थी. इस दौरान जनता की राय से तैयार किए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.
यह भी पढ़ें-