UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधनों का दौर जारी है. पिछले हफ्ते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद प्रतापगढ़ में राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने पूछा, ये कौन हैं? उन्होंने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी. जिन दलों से गठबंधन हुआ है, उन्हीं के साथ चुनाव लड़ेंगे.


बता दें कि दबंग छवि वाले राजा भैया कुंडा से 1993 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं. वह भी बिना किसी दल के सहयोग के. वह पहली बार 1993 में वो कुंडा के विधायक चुने गए थे. उसके बाद से भदरी रियासत का यह राजकुमार कुंडा में अपराजेय है. राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा और महेशगंज पुलिस थाने के साथ-साथ प्रयागराज, रायबरेली और राजधानी लखनऊ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 47 मामले दर्ज हैं.


पिछले चुनाव में राजा भैया ने किसको हराया था


राजा भैया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जानकी शरण को 1 लाख 3 हजार 647 वोट के अंतर से हराया था. राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 और जानकी शरण को 32 हजार 950 वोट मिले थे. यह जीत उत्तर प्रदेश के विधानसभा में सबसे अधिक वोटों के अंतर से हुई जीतों में दूसरे नंबर पर थी.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा दावा, सपा-बसपा-कांग्रेस को बताया जहरीला कॉकटेल


Meerut News: नगर निगम की मुहिम, शहर में बनाया I Love Meerut सेल्फी प्वाइंट, जानिए क्या है यहां खास