UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य में शामिल रहे श्रमिकों के एक समूह के साथ भोजन भी किया. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सपा ने मजदूरों के पौष्टिक आहार के लिए जो योजना शुरू की थी उस योजना को क्यों बंद कर दिया गया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम ने मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाया. सपा ने भी कई बार मज़दूरों के साथ खाना खाया है लेकिन सवाल ये नहीं है. सवाल ये है कि मजदूरों को हमेशा पौष्टिक आहार मिलता रहे. सपा ने मजदूरों के पौष्टिक आहार के लिए जो योजना शुरू की थी उस योजना को क्यों बंद कर दिया गया.
किसानी को बर्बाद करने का काम बीजेपी सरकार में हुआ है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश है क्षेत्रीय दलों को साथ लाकर यूपी में बदलाव लाया जाए. 5 साल का कार्यकाल पूरा हो गया, भाजपा को घोषणा पत्र देखना चाहिए कि उन्होंने सारे वादे पूरे किए या नहीं. खेती और किसानी को बर्बाद करने का काम बीजेपी सरकार में हुआ है.
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया.
यह भी पढ़ें-