Asaduddin Owaisi Attack: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा है.


उन्होंने कहा 'इसकी मैं निंदा करता हूं. इसके पीछे दोषी कौन है? और कारण क्या है? ये लोग तो दावा करते थे कि प्रदेश से अपराधी भाग गए हैं. अगर अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया.'



ओवैसी ने Z सिक्योरिटी लेने से किया इनकार
वहीं शुक्रवार को लोकसभा में AIMIM चीफ ने कहा- 'मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा. मुझे z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो. '


उन्होंने कहा कि  मैं चुप नहीं रहूंगा और मेरे साथ न्याय हो.  हैदराबाद के सांसद ने कहा कि यूपी की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी.


असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में उठाए यह सवाल
AIMIM सांसद ने कहा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. वो कौन लोग हैं जिनको आंबेडकर के बनाए संविधान पर भरोसा नहीं है. मैं 2 बार विधायक और चार बार का सांसद हूं.. लेकिन अगर ऐसी राजनीति होगी कि गोलियां चलें.. तो सवाल यह है कि आखिर यह लोग इतना कट्टर कैसे हुए.


लोकसभा में सांसद ने लोकसभा स्पीकर से कहा कि वह यूपी सरकार से नफरत, कट्टरता को खत्म करने की अपील करें.


वहीं लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते कि असदुद्दीन ओवैसी की उम्र लंबी हो. इस मामले में राज्य सरकार ने आरोपियों को हथियार समेत पकड़ा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी देंगे.


Asaduddin Owaisi Attack: यूपी में काफिले पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी


UP Election 2022: गोंडा की इस सीट पर दो राजघरानों का रहा है वर्चस्व, अब इस वजह से हुए एकजुट, जानें- पूरा समीकरण