UP Election 2022: निरहुआ के बयान पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा
UP Elections: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'ये उत्साह जनसमर्थन परिवर्तन के लिए है. ये बदलाव चाहती है.'
UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा का आज दूसरा दिन है. उन्होंने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'ये उत्साह जनसमर्थन परिवर्तन के लिए है. ये बदलाव चाहती है. बुनियादी सवाल हैं. बीजेपी को जवाब देना होगा. अगर जवाब नहीं है तो जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने का काम करेगी.'
काशी वाले बयान के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसी के बयान को ट्विस्ट करना उससे बीजेपी को क्या लाभ मिल सकता है. ये सुविधा सिर्फ बीजेपी के पास है. अखिलेश यादव ने कहा. 'ये आखिरी समय सरकार का है और अगर आखिरी समय पर वहां पहुंचे हैं तो जनता पिछले साढ़े चार साल का आंकलन करेगी. जनता आंकलन करेगी कि वरुणा नदी का काम ठप्प है. मेट्रो का काम क्यों रुक गया. गंगा में जो नदियां मिल रही हैं उनकी सफाई क्यों नहीं हुई. इन सवालों का जवाब बीजेपी को देना चाहिए.
निरहुआ के बयान पर दी प्रतिक्रिया
निरहुआ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता डबल इंजन की सरकार देख ली. बाबा मुख्यमंत्री को देख लिया. इनका झूठ पकड़ा गया है. जनता के पास जाने के लिए इनके पास संकल्प पत्र नहीं है. जनता इनसे सवाल पूछेगी. शायद जवाब बीजेपी के पास नहीं है. समाजवादी पार्टी को कोई तकलीफ नहीं. बीजेपी बताए कि जौनपुर का सबसे बड़ा माफिया कौन है. वे बताएं कि बनारस के सबसे बड़ा माफिया कौन है, मिर्जापुर भदोही चौन्दौली में माफिया कौन है और उन पर कार्रवाई कब होगी.
बता दें कि बीजेपी नेता और गायक निरहुआ ने कहा था कि ''अखिलेश जी ! मोदी जी और योगी जी का विरोध करते करते आप अपने पिता और चाचा के मेहनत से बनी पार्टी को अंतिम समय तक पहुंचा दिए.''
सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी को यूपी के माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए. उन पर बुलडोजर कब चलेगा ये सरकार बताए. उन्होंने कहा कि जौनपुर की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि विकास दोगुना और यहां के लोगों की खुशहाली के लिए जो भी कर सकते हैं करेंगे. बता दें कि दूसरे दिन अखिलेश यादव 100 किमी का सफर तय करे रहे हैं और 9 विधानसभा को छूकर आने वाले चुनाव में बदलाव की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP News: यूपी के इन शहरों में सस्ते में मिलेंगे फ्लैट, आवास विकास परिषद ने कीमतों में की भारी कटौती