UP Assembly Election 2022: चौथे चरण के लिए यूपी के लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए आज पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी के निशान साइकिल का जिक्र करते हुए आतंकवाद से जोड़ दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने अंधेरे में रहने को मजबूर किया वो मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे. पीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में माफ़ियाबाद था, लोग शाम को बाहर निकलने से डरते थे. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है.' इससे पहले पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि परिवारवादियों को यूपी वालों की समझदारी पर शक था, इसलिए वे सोचते थे कि लोग टीका नहीं लगवाएंगे. लेकिन राज्य के लोगों ने उन्हें गलत साबित कर दिया. जिस उत्तर प्रदेश की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता, वहां योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधार कर दिखाया है. कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक के स्वार्थ में आतंकवादियों के प्रति मेहरबान रहे हैं. ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरे की बात है, हर देशवासी को इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.'
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप
इधर, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं से अच्छा झूठ कोई नहीं बदला है. बाजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं. अखिलेश यादव ने किसानों से कहा कि न आपको खाद मिली और न डीएपी. खाद की बोरी से भी 5 किलो खाद चोरी हो गई है.
आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं. ये सोचते हैं कि जो ये कहेंगे जनता वही करेगी. लेकिन इन लोगों को आज तीसरे चरण में उत्साह के साथ मतदान कर रही उत्तर प्रदेश की जनता कह रही है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. उन्नाव में पीएम ने जारी मतदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज यूपी में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि पहले दो चरण में बीजेपी को अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उस रिकॉर्ड को तीसरे चरण में तोड़ने का जनता ने मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही