UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लिए महंगाई और बेरोजगारी का रेड अलर्ट है. लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.


अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोज़गारी-बेकारी का, किसान-मज़दूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!''



पीएम मोदी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाया


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर करारा हमला करते हुए कहा कि अपनी तिजोरी भरने और आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सत्ता चाह रहे 'लाल टोपी' वाले लोग उत्तर प्रदेश के लिए 'खतरे की घंटी' हैं. प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाने और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सपा सरकार पर एम्स के लिए जमीन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया और कहा, ''लोहिया जी और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और अनुशासन को यह लोग कब से छोड़ चुके हैं. आज पूरा उत्तर प्रदेश अच्छी तरह जानता है कि 'लाल टोपी' वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, उनको आपके दुख तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है.''


मोदी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, उन्हें जेल से छुड़ाने के लिए इसलिए याद रखिये कि लाल टोपी वाले 'यूपी के लिए रेड अलर्ट' हैं, यानी 'खतरे की घंटी' हैं.'' गौरतलब है कि लाल टोपी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान है.


यह भी पढ़ें-


PM Modi in Gorakhpur: पीएम मोदी का अखिलेश यादव पर तंज, बोले- लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है


PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, भारत का पैसा भारत में ही लगेगा