UP Assembly Election 2022: अपने बयान से विवादों का सामना कर रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास सुविधा है स्टेटमेंट ट्विस्ट करने की. आखिरी समय में बनारस वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि आखिरी समय में कोई नहीं बचा सकता. यूपी की जनता को दुख मिला है, किसान दुखी है, जनता को डबल इंजन सरकार ने निराश किया है.


लखीमपुर खीरी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब साथ हैं, साथ बैठे हैं, सब बदलाव चाहते हैं. सभी लोग अपने समाज के लिए काम करना चाहते हैं.


अखिलेश यादव ने दिया था ये बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि जब अंत समय नजदीक आता है तो लोग काशी में ही रहना पसंद करते हैं. यादव ने इटावा में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर मोदी पर तंज करते हुए कहा, "यह अच्छी बात है. सिर्फ एक महीना ही क्यों.... उन्हें दो या तीन महीने वहीं रुकना चाहिए. वह रुकने के लिए अच्छी जगह है. अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं." उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जीवन के अंतिम दिनों में काशी में रहने को काफी महत्व दिया जाता है.


यह भी पढ़ें-


UP News: दिल्ली से लखनऊ आ रहा विस्तारा एयरलाइंस का विमान पक्षी से टकराया, बाल-बाल बचे 148 यात्री


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में सेना से जुड़े परिवारों को क्यों लुभा रही हैं पार्टियां, कितना वोट है?