UP Election 2022: यूपी चुनाव के एलान के बाद अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या दावा किया
UP Elections: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश से बीजेपी का साफ होना तय है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखें के एलान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश से बीजेपी का साफ होना तय है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोग भाजपा सरकार को विदाई देने के लिए तैयार हैं. ये तिथियां राज्य में एक बड़े बदलाव का प्रतीक होंगी. समाजवादी पार्टी नियमों का पालन करेगी, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल इन दिशानिर्देशों का पालन करे.
उत्तर प्रदेश
पहला चरण- 10 फरवरी, 58 सीटें
दूसरा चरण- 14 फरवरी, 55 सीटें
तीसरा चरण- 20 फरवरी, 59 सीटें
चौथा चरण- 23 फरवरी, 60 सीटें
पांचवा चरण- 27 फरवरी, 60 सीटें
छठां चरण- 3 मार्च, 57 सीटें
सातवां चरण- 7 मार्च, 54 सीटें
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे. तीसरे चरण में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान होंगे. चौथे चरण में 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान होंगे. पांचवे चरण में 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण और मणिपुर के पहले चरण के मतदान होंगे.
छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
UP Election: जानें- 2017 में किस पार्टी ने कितनी सीटों पर जीता था चुनाव, किसका था आपस में गठबंधन
Uttarakhand Election: 2022 में 'पहाड़' में रोमांचक लड़ाई, जानिए- 2017 में किसने कितनी सीटें पाई?