UP Election 2022: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में देंगे छूट
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसा लॉकडाउन लगाया कि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले हमारे मजदूरों को पैदल मजबूरी में अपने घर आना पड़ा.''
![UP Election 2022: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में देंगे छूट UP Election 2022: Akhilesh Yadav's promise - if government is formed, age relaxation will be given in government jobs UP Election 2022: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में देंगे छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/50e5c02626c375b9f054ce3f090024d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी को दुनिया की 'सबसे झूठी पार्टी' करार देते हुए बुधवार को कहा कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी ने उनकी कमाई ही आधी कर दी है. अखिलेश ने जौनपुर में आयोजित चुनावी जनसभाओं में आरोप लगाया कि बीजेपी साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन उसकी खराब नीतियों की वजह से किसानों की आमदनी दोगुनी होना तो दूर उनकी कमाई ही आधी रह गई है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''कहने को तो बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन पांच साल का काम और जो उसने सपने दिखाए थे अगर उन चीजों का आकलन करेंगे तो पाएंगे कि दुनिया की सबसे झूठी पार्टी अगर कोई है तो बीजेपी ही है.'' अखिलेश ने बीजेपी द्वारा परिवारवाद के मुद्दे पर सपा को घेरे जाने का जवाब देते हुए कहा, ''मैं बीजेपी वालों के भाषण सुनता हूं. वो हमें घोर परिवारवादी कहते हैं. हम स्वीकार करते हैं कि हम परिवार वाले लोग हैं. हम जितने परिवार वाले लोग हैं जब कभी बाहर से अपने घर जाते हैं तो हम अपने परिवार के लिए कुछ न कुछ सामान लेकर जाते हैं. बच्चों के लिए मिठाई लेकर जाते हैं इसलिए हम बाबा मुख्यमंत्री को सुझाव देना चाहते हैं कि जब 10 तारीख के बाद आप अपने घर जाएं तो कम से कम अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना.'' हालांकि सपा अध्यक्ष ने यह नहीं बताया कि उनका इशारा किसकी तरफ है. उन्होंने कहा, ''आप जानते होंगे कि गुल्लू कौन है.''
अखिलेश ने बीजेपी पर कोविड-19 महामारी के दौरान जनता को उसके हाल पर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसा लॉकडाउन लगाया कि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले हमारे मजदूरों को पैदल मजबूरी में अपने घर आना पड़ा. कई मजदूर अपने परिवार तक नहीं पहुंच पाए उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. उस समय अगर किसी ने मदद की तो वह समाजवादी पार्टी ही थी.'' उन्होंने आरोप लगाया कि जिस समय मजदूर अपने घर और गांव जाना चाहते थे, उस वक्त सरकार ने उनकी तरफ से आंखें बंद कर ली. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 बीमारी आई तो ना तो वह (बीजेपी सरकार) मरीजों को दवा दे पाई और ना ही बेड. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर यह सरकार समय पर दवा, इलाज और ऑक्सीजन उपलब्ध करा देती तो न जाने कितने गरीबों की जान बच जाती, लेकिन सरकार ने मदद नहीं की.
नौजवानों के लिए भर्ती निकलने का काम होगा- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि आज बड़े-बड़े कारोबार इंटरनेट, मोबाइल फोन, कंप्यूटर से हो रहे हैं. प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अगर सपा गठबंधन की सरकार बनी तो वह अपने नौजवानों को आने वाले समय की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार करेगी. उन्होंने कहा, कई ऐसे नौजवान है जो सुबह उठकर पुलिस और फौज की तैयारी कर रहे हैं हम उन गर्मी निकालने वालों से कहना चाहते हैं कि समाजवादी सरकार आएगी तो अपने नौजवानों के लिए भर्ती निकलने का काम होगा न केवल पुलिस में भर्ती होगी बल्कि फौज की भी भर्ती निकलवाने का काम समाजवादी सरकार में होगा.
अखिलेश ने कहा, ''कोविड-19 महामारी के कारण हमारे नौजवानों की उम्र निकल गई. हम सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में छूट देंगे. इसके अलावा हम फौज के लिए भी दिल्ली से आग्रह करेंगे कि जब तीन साल फौज में भर्ती नहीं हुई है तो कम से कम आयु की सीमा में भी छूट हमारे नौजवानों को दी जाए."
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)