UP Election 2022: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- 'अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं'
UP Elections: अखिलेश यादव ने कहा कि अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जीवन के अंतिम दिनों में काशी में रहने को काफी महत्व दिया जाता है.
![UP Election 2022: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- 'अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं' UP Election 2022: Akhilesh Yadav's taunt on BJP- 'People prefer to stay in Banaras in the end times' UP Election 2022: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज- 'अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/bd41c4bfcef88b4a5e661a4d204aeb75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब अंत समय नजदीक आता है तो लोग काशी में ही रहना पसंद करते हैं. यादव ने इटावा में संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल पर मोदी पर तंज करते हुए कहा, "यह अच्छी बात है. सिर्फ एक महीना ही क्यों.... उन्हें दो या तीन महीने वहीं रुकना चाहिए. वह रुकने के लिए अच्छी जगह है. अंत समय में लोग बनारस में ही रहना पसंद करते हैं." उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जीवन के अंतिम दिनों में काशी में रहने को काफी महत्व दिया जाता है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भगवान के मामले में भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दोहराया कि बीजेपी तमाम ऐसी परियोजनाओं का श्रेय ले रही है जिन्हें पिछली सपा सरकार ने शुरू कराया था. उन्होंने कहा, "बीजेपी नेता झूठ बोलते हैं. वे हमारे और आपके सामने तो झूठ बोल लें लेकिन जब बात भगवान से जुड़ी हो तो झूठ नहीं बोलना चाहिए. प्रदेश में बीजेपी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है वह हमारी ही सरकार की हैं. या तो हमारी सरकार ने उन्हें स्वीकृत किया था या उनका प्रस्ताव किया था."
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह परियोजना उनके शासनकाल में मंत्रिमंडल द्वारा पारित की गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इटावा आये और इस दौरान उन्होंने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया वे सब सपा शासन में बने थे.
बीजेपी के लिये वोट महत्वपूर्ण हैं- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने दावा किया, ''उत्तर प्रदेश और पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से घबराकर बीजेपी ने नए कृषि कानून वापस लिए हैं.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी के लिये वोट महत्वपूर्ण हैं, किसान नहीं. अगर बीजेपी को किसान की जरा सी परवाह होती तो कृषि कानूनों के विरोध में इतना लम्बा आन्दोलन नहीं चलता. इस दौरान 700 किसानों की जान चली गई.'' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हारने का मतलब प्रधानमंत्री का जाना और भविष्य की राजनीति में बड़ा बदलाव आना है.
अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, "एक तरफ आज पूरा देश काशी विश्वनाथ धाम का भव्य रूप देखकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिन्नावादी मानसिकता से ओतप्रोत अखिलेश ये सब देखकर इतना बौखला गए हैं कि पीएम मोदी के लिए ऐसा घटिया बयान दे डाला,अखिलेश जी इसका जनता जवाब जरूर देगी."
ये भी पढ़ें :-
PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर गंगा में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)