UP Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में राजनैतिक दलों के बीच आरोपों का दौर जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज बांदा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा गरीबों को लूटना और गरीबों का जेब भरना है.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा अमीरों का फायदा चाहा है. उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट के जवाब में कहा कि आगामी चुनाव में कोई रथ यात्रा या मंत्र बीजेपी के काम नहीं आने वाला. इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर लिखा, ''अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है.'' इसके साथ ही उन्होंने जय श्रीराम, जय शिव शम्भू और जय श्री राधे कृष्ण हैशटैग भी लगाया.



टीईटी पेपर लीक मामले में कही ये बात 


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार का फेलियर यह है कि अभी तक बिना पेपर लीक हुए घोटाले हुए. कोई भी पेपर नहीं कराया जा सका है. सवाल यह है कि सरकार नौकरी और रोजगार देना ही नहीं चाहती. इसलिए तमाम पेपर लीक किए गए. आखिरकार उन पर बुलडोजर कब चलेगा, जिन्होंने पेपर लीक किया, क्या मुख्यमंत्री उन तक जाएंगे, जिन्होंने आज तक पेपर लीक किए हैं. उन्होंने कहा कि नकल करने वाली यात्राएं भारतीय जनता पार्टी चला रही है. काम बताने को कुछ नहीं है. नाम बदलने वाली सरकार है. दूसरों का काम अपना काम बताने वाली सरकार प्रचार में दूसरे के कामों को छापने वाली सरकार है.


ये भी पढ़ें :-


UPTET Paper Leak: टीईटी परीक्षा से करीब 1 महीने पहले ही लीक हो गया था पेपर, STF ने किया बड़ा खुलासा


UPPSC PCS Pre 2021 Result: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल