(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- हार के डर से BJP बौखला गई है, किया ये बड़ा दावा
UP Elections: अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. आक्रोशित जनता साल 2022 के चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी.
UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जानता पार्टी (BJP) को झूठे वादों की महारथी करार देते हुए गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी बीजेपी बौखला गई है. यादव ने एक बयान में कहा "बीजेपी सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है."
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. यादव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के आक्रोश और अपनी हार से डरी बीजेपी में बौखलाहट की स्थिति हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ''इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच्चाई यह है कि बीजेपी के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु है. महिलाएं असुरक्षित हैं. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं.''
जनता 2022 के चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ''प्रदेश में बीजेपी के अब तक के कार्यकाल में लोगों की जिन्दगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. खर्च बढ़ने और कमाई घटने से एक बड़ी आबादी के सपने टूट गए हैं. आक्रोशित जनता साल 2022 के चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी.''
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: बसपा के टिकट पर 2017 में चुनाव जीते कितने विधायक अब उसके साथ हैं?
UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने दिया नया नारा, कहा- '2022 में 100 में से 60 हमारा है, 40 में...'