UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा
Akhilesh Jayant rally: अखिलेश-जयंत चौधरी से लोगों को उम्मीद थी कि दोनों नेता गठबंधन को लेकर कुछ बड़ा एलान करेंगे. सीट बंटवारे पर भी कुछ खबर आ सकती है. लेकिन दोनों नेता इस पर चुप रहे.
![UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा UP Election 2022: Akhilesh Yadav said in a joint rally with Jayant Chaudhary- this alliance will send BJP out of UP UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/ec577782312a8b5d422b932eb90e3c5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: मेरठ में आज समाजवादी पार्टी और आरएलडी की साझा रैली हुई. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये गठबंधन ही बीजेपी को यूपी से बाहर भेजेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश में क्या स्थित है किसी से छुपी नही है. इस सरकार की तानाशाही अब खत्म होगी. हम आपके आशीर्वाद से 2022 में सरकार बनाएंगे. गरीब पिछड़ों और दलितों का सम्मान वापस दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के हक को छीनने का काम बीजेपी की सरकारों ने किया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि आज महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि घर का बजट बिगड़ गया है. रसोई गैस 1000 रुपये की हो गई है. बीजेपी के लोग जब 50 पैसे, 1 रुपये पेट्रोल और डीजल पर बढ़ जाते थे तो सड़कों पर उतर कर हंगामा करते थे, लेकिन आज महंगाई कहां पहुच गई आप लोग खुद जानते हैं.
सीट शेयरिंग पर नहीं हुआ कोई एलान
हालांकि अखिलेश यादव और जयंत चौधरी से लोगों को उम्मीद थी कि दोनों नेता गठबंधन को लेकर कुछ बड़ा एलान करेंगे. माना यह भी जा रहा था कि सीट बंटवारे पर भी कुछ खबर आ सकती है. लेकिन दोनों नेता इस पर चुप रहे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)