UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चार चरणों का मतदान (Voting) हो चुका है. पांचवे चरण (Fifth Phase) के प्रचार का शोर भी थम चुका है. हालांकि इस फेज के लिए भी तमाम पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की. वहीं बीते दिन सपा के रोड शो के दौरान हुनमानगढ़ी दर्शन करने पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी (CM Yogi) पर जमकर निशाना साधा.


10 मार्च के बाद सीएम चले जाएंगे गोरखपुर- अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि, “ 10 मार्च के बाद सीएम वापस गोरखपुर चले जाएंगे. हम परिवार वाले लोग हैं, परिवार में जाते हैं तो कुछ लेकर जरूर जाते हैं. मैं मुख्यमंत्री (योगी) को याद दिलाना चाहता हूं कि वे अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर लेकर जाएं. जो गुल्लू गोरखपुर में इंतजार कर रहा है, यहां से जाएं तो बिस्किट जरूर लेकर जाएं.”



Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, एक क्लिक में यहां करें चेक


अयोध्या में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव पहुंचे थे हनुमान गढ़ी


बता दें कि अयोध्या में रोड शो करने के बाद अखिलेश यादव सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचे थे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चनी की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि काफी दिनों बाद हनुमान गढ़ी आने का मौका मिला है. मुझे आशा है कि आने वाले वक्त में हम जनता को उस रास्ते पर ले जाने की कोशिश करेंगे जहां तरक्की और खुशहाली है.


यूपी में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.


ये भी पढ़ें


UP Weather Forecast: यूपी में आज कई जगहों पर बारिश की संभावना, जानिए-आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम ?