UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने शामली में रोड शो किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, 'ये गन्ने का क्षेत्र है और यहां किसान उम्मीद करता है कि जो सरकार बने वो गन्ने की कीमत बढ़ाए और समय पर भुगतान करे, इन्हें सपा और RLD पर भरोसा है.'
अखिलेश यादव ने कहा- 'किसान, नौजवान अपना भविष्य देख रहा है. उद्योग और कारखाने नहीं लग रहे हैं. जनता नकारात्मक राजनीति को खत्म करना चाहती है. उत्तर प्रदेश आगे बढ़े इसलिए यह चुनाव भाजपा बनाम भाईचारे का है.'
हेमा मालिनी वाले कॉमेंट पर जयंत चौधरी ने दी यह सफाई
वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने हेमा मालिनी का नाम लेकर बयान देने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मांट सीट से हमारे उम्मीदवार को शामिल कराने की कोशिश की जा रही थी. योगेश (नौहवार) ने मंच से ही कहा था कि उन्हें सांसद बनाने की पेशकश की गई तो मैंने व्यंग्य से कहा कि बीजेपी उन्हें हेमा मालिनी बनाने जा रहे है.
इससे पहले शामली में एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा नेता ने कहा था कि पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है. क्या लोग यह भूल जाएंगे कि किसानों को कार से रौंदा गया.
बीजेपी नेताओं का हो रहा है तिरस्कार- अखिलेश
उन्होंने दावा किया था कि जितना तिरस्कार बीजेपी के नेताओं का हो रहा है, उतना किसी का नहीं हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा डरा कर चुनाव जीतना चाहती है.
पूर्व सीएम ने कहा था कि शामली के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा- मैं सबसे अपील करता हू्ं एक एक उम्मीदवार को जीताएं और जो गठबंधन और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है उनका समर्थन करें.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 और उम्मीदवारों की सूची, जानिए- किसे मिला टिकट
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- 'लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था, तब हत्या करवा रहा था'