UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी यानी कल संपन्न हो जाएगा. इसी के साथ चौथे चरण के प्रचार के लिए तमाम पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज जनसमर्थन जुटाने के लिए पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे थे. यहां जनसंबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मंच से बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “ बीजेपी के लोग कहते थे कि गरीब और चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में चलाएंगे. याद है कि नहीं याद है और जब से डीजल पेट्रोल महंगा किया है हमारे किसानों की कोई गाड़ी नहीं चल सकती. हमारे नौजवानों की मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही है.”
किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, “ ना सिर्फ लखीमपुर में किसानों की जान गई बल्कि दिल्ली में भी किसानों को दबाने के लिए बोल्डर लगाए गए उनके ठिकानों पर छापे मारे गए और जगह-जगह निकलते थे तो बैरिकेडिंग की गई. लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा हमारे किसान भाई झुके नहीं.
मौजूदा सरकार ऐसी है जिसे किसी की परवाह नहीं है- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि, “ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. यह सरकार ऐसी है जिसमें किसी की परवाह नहीं है. हमने और आपने जलियांवाला बाग की कहानी कितनी बार सुनी होगी. आजाद भारत में अगर दोबारा ऐसी घटना हुई तो लखीमपुर में हुई जहां किसानों को जीप से कुचल दिया गया. “ अखिलेश ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जब तीसरे और चौथा चरण का मतदान होगा सपा गठबंधन की एक और सेंचुरी लग चुकी होगी. मतलब जनता सपा गठबंधन को बहुमत दे चुकी है.
ये भी पढ़ें