UP Elections 2022: अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- उधर उनका डर बढ़ेगा, इधर छापेमारी तेज होगी
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जैसे जैसे ये डर बढ़ेगा उत्तर प्रदेश में छापेमारी भी बढ़ती जाएगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सियासी बवाल होता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जैसे जैसे ये डर बढ़ेगा उत्तर प्रदेश में छापेमारी भी बढ़ती जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि पहले सरकार हटाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब यूपी में कहीं एसपी की सरकार ना बन जाए, इसे रोकने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमें इसका बहुत पुराना अनुभव है. बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे डराया जा रहा है.
अनुपयोगी सरकार से उम्मीद नहीं-अखिलेश
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दिए नारे ‘यूपी के लिए योगी उपयोगी हैं’ पर भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये अनुपयोगी है, इन्होंने यूपी को बर्बाद किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अनुपयोगी सरकार से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.
टेनी पर कार्रवाई क्यों नहीं- अखिलेश यादव
वहीं इसके अलावा अखिलेश यादव ने लखीमपुर हिंसा केस को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचला गया था. सरकार जानती है कि गृह राज्यमंत्री टेनी पर क्या आरोप हैं. लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री को सरकार क्यों बचा रही है.
ये भी पढ़ें-
Bihar News: जीतन राम मांझी का विवादित बयान, 'मैं राम को भगवान नहीं मानता, वो सिर्फ काल्पनिक'
MP Weather Update: शीतलहर की चपेट में प्रदेश, जानें अगले तीन दिनों तक कैसे रहेगा मौसम