UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'
UP Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनावी जनसभा को संबोधित करने बलरामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में जो डबल हुआ है वो भ्रष्टाचार है.
![UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ' UP Election 2022 Akhilesh Yadav targets BJP PM Narendra Modi and Yogi Adityanath in balrampur UP Election 2022: बलरामपुर में बीजेपी पर बरसे Akhilesh Yadav, कहा- 'डबल इंजन सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार डबल हुआ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/9f8a227ec32dd19b068fa0975a951d00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. राज्य में चार चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है. कल पांचवें चरण के लिए वोटिंग होने वाली है और छठें चरण के लिए प्रचार जारी है. तमाम सियासी दलों के दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो वहीं तीखी बयानबाजियां भी देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बलरामपुर (Balrampur) का चुनावी दौरा किया. इस दौरान अखिलेश यादव की रैली में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर मंच से तीखे प्रहार किए.
डबल इंजन सरकार में डबल हुआ भ्रष्टाचार-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए महंगाई का मुद्दा उठाया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ डबल हुआ है तो वो भ्रष्टाचार और महंगाई है. बीजेपी सरकार ने GST का फैसला लिया लेकिन व्यापारी साथियों से पूछना उनका कारोबार बर्बाद हो गया या नहीं?
Sonipat News: सोनीपत के पांच छात्र यूक्रेन में फंसे, व्हाट्सएप से वीडियो भेजकर सरकार से कही ये बात
मजदूरों की सरकार ने नहीं ली सुध-अखिलेश यादव
वहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने कोरोना काल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की. अखिलेश यादव ने रैली के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने लॉकडाउन लगाकर मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया. बीजेपी ने कोरोना संकट में गरीबों की सुध नहीं ली. दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. वहीं अब बाकी के दो चरणों के लिए तमाम सियासी दल ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुटे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)