UP Election 2022: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, सपा प्रमुख का दावा- बीजेपी सरकार जाने वाली है
Vijay Rath Yatra: पूर्व सीएम अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा आज जालौन पहुंचेगी. अखिलेश जालौन में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
![UP Election 2022: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, सपा प्रमुख का दावा- बीजेपी सरकार जाने वाली है UP Election 2022 Akhilesh Yadav to hold rally in Jalaun during his Vijay Rath Yatra UP Election 2022: आज जालौन पहुंचेगी अखिलेश यादव की विजयरथ यात्रा, सपा प्रमुख का दावा- बीजेपी सरकार जाने वाली है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/3881ae1c70120408ab6627d852c19cc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. अखिलेश ने सोमवार को कानपुर से विजय रथ यात्रा का आगाज किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से उत्साहित अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सपा की ओर से लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए ये विजयरथ चलेगा.
आज जालौन पहुंचेगा विजय रथ
कानपुर के बाद विजय रथ का अगला पड़ाव जौनपुर होगा. अखिलेश की विजय रथ यात्रा आज जालौन पहुंचेगी. विजय रथ यात्रा आज हमीरपुर से होते हुए कालपी जालौन और उसके बाद वहां से माती कानपुर देहात पहुंचेगी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस दौरान हमीरपुर के कुरारा और जालौन कालपी में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
"बीजेपी ने दिया जनता को धोखा"
इससे पहले कानपुर में विजय रथ यात्रा निकालकर अखिलेश ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि सपा की ओर से लगातार जनता से आशीर्वाद लेने के लिए ये विजयरथ चलेगा. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार जाने वाली है. उन्होंने कहा, ''बीजेपी ने गंगा मईया को धोखा दिया, जहां साफ होनी थी गंगा आज वैसी ही गंदी हैं. कानपुर बड़ा शहर है. यहां कारोबार, रोज़गार है. कानपुर के लोगों ने अपनी बर्बादी देखी है. बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, रोज़गार छीने हैं, मंहगाई बढ़ी है.''
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: रथ यात्रा लेकर निकले अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बीजेपी की सत्ता जाने वाली है
CM in Gorakhpur: चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)